
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- महागठबंधन ने बिना सीट...
महागठबंधन ने बिना सीट शेयरिंग ऐलान के ही अपने उम्मीदवार उतारे, जानें किन सीटों पर होगी कांटे की टक्कर...

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव बिल्कुल करीब है। पहले चरण का मतदान छह नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा। लेकिन अब तक महागठबंधन के सभी दलों के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। महागठबंधन बिना सीट बंटवारे के ऐलान के ही चुनावी मैदान में उतर चुका है। बता दें कि सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी। राजद ने 143, कांग्रेस ने 60, भाकपा माले ने 20, वीआईपी ने 15, सीपीआई ने 9, सीपीएम ने 4 और आईआईपी ने 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। लेकिन कुल 254 सीटों में से 11 सीटों पर अलग ही चुनौती दिख रही है।
इन सीटों पर एक-दूसरे को देंगे टक्कर
गौड़ाबौराम विधानसभा सीट
इस सीट पर राजद और वीआईपी के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। राजद से अफजल अली खान ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं, वीआईपी की ओर से मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
बछवाड़ा विधानसभा सीट
इस सीट पर कांग्रेस और सीपीआई के प्रत्याशी आमने-सामने होंगे। कांग्रेस से प्रकाश दास ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं, सीपीआई से अवधेश कुमार राय ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
कहलगांव विधानसभा सीट
इस सीट पर राजद और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। राजद की ओर से रजनीश यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रवीण कुशवाहा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
बिहारशरीफ विधानसभा सीट
इस सीट पर भी कांग्रेस और सीपीआई के प्रत्याशी आमना-सामना होने वाला है। कांग्रेस से उमैर खान ने नामांकन किया है। वहीं, सीपीआई के शिव प्रसाद यादव ने नामांकन किया है।
वैशाली विधानसभा सीट
इस सीट पर राजद और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। राजद से अजय कुशवाहा ने नामांकन किया है, जबकि कांग्रेस से ई.संजीव सिंह ने नामांकन किया है।
बाबूबरही विधानसभा सीट
इस सीट पर राजद और वीआईपी के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। राजद से अरुण कुशवाहा होंगे जबकि वीआईपी के बिंदु गुलाब यादव उनके सामने होंगे हैं।
राजपाकर विधानसभा सीट
यहां से कांग्रेस और सीपीआई के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। कांग्रेस से प्रतिमा कुमारी ने नामांकन किया है, जबकि सीपीआई से मोहित पासवाान ने नामांकन किया है।
नरकटियागंज विधानसभा सीट
इस सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच टक्कर होने वाला है। कांग्रेस से दीपक यादव और राजद से शाश्वत केदार पांडेय एक-दूसरे के अपोजिट में होंगे।
चैनपुर विधानसभा सीट
इस सीट पर राजद और वीआईपी के बीच मुकाबला है। राजद ने ब्रज किशोर, जबकि वीआईपी से बालगोविंद बिंद हैं।
बेलदौर विधानसभा सीट
इस सीट पर कांग्रेस और आईपी गुप्ता की इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के बीच मुकाबला होगा। कांग्रेस से मिथिलेश निषाद, जबकि आईआईपी से अनीष चौहान उम्मीदवार हैं।
करगहर विधानसभा सीट
इस सीट पर कांग्रेस और सीपीआई के बीच मुकाबला है। कांग्रेस से संतोष मिश्रा, जबकि सीपीआई से महेंद्र प्रसाद गुप्ता चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे।