Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महागठबंधन से हुई चूक! गंवाई एक सीट, VIP के इस प्रत्याशी का नामांकन रद्द, जानें पूरा मामला

Aryan
21 Oct 2025 4:16 PM IST
महागठबंधन से हुई चूक! गंवाई एक सीट, VIP के इस प्रत्याशी का नामांकन रद्द, जानें पूरा मामला
x
कुछ दलों के प्रत्याशी बिना चुनाव लड़े ही हार गए।

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। गठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर ऐसा पेंच फंसा था कि उसका असर चुनाव होने से पहले ही दिखाई दे रहा है। कुछ दलों के प्रत्याशी बिना चुनाव लड़े ही हार गए। दरअसल नामांकन में वक्त कम बचा था। लोजपा (रा) की प्रत्याशी सीमा सिंह मढ़ौरा से बगैर चुनाव लड़े ही हार गईं। इस तरह का वाक्या अब वीआईपी प्रत्याशी शशि भूषण सिंह के साथ भी हो गया है। वीआईपी फिलहाल निबंधित पार्टी नहीं है। इस तरह की पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन के वक्त 10 प्रस्तावक के साथ जाना होता है। लेकिन शशि भूषण सिंह केवल एक प्रस्तावक के साथ गए थे। बता दें कि जांच के बाद उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया।

सुगौली सीट से राजद के बागी ओम प्रकाश चौधरी का नामांकन हुआ रद्द

दरअसल सुगौली सीट से राजद के बागी उम्मीदवार ओमप्रकाश चौधरी ने अपना नामांकन किया था। लेकिन, उनका भी नामांकन रद्द कर दिया गया है। क्योंकि उन्होंने कई पेज खाली छोड़ दिए थे। ओमप्रकाश चौधरी ने अपने नामांकन पत्र में कुछ विकल्पों को नहीं भरा था। इस कारण उनका भी नामांकन रद्द कर दिया गया।

चिराग और प्रशांत की पार्टी के बीच होगा टक्कर

जानकारी के मुताबिक, अब सुगौली विधानसभा में जन सुराज पार्टी अजय झा और एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के बीच में मुकाबला होगा। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में राजद के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह ने 65,267 वोट लेकर वीआईपी पार्टी के रामचंद्र सहनी को तीन हजार चार सौ सैंतालीस वोटो से हराया था। वहीं, रामचंद्र सहनी को 61,820 वोट प्राप्त हुए थे।


Next Story