Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महागठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र, 'तेजस्वी प्रण' रखा नाम, पढ़ें घोषणापत्र का हर बिंदु

Anjali Tyagi
28 Oct 2025 4:59 PM IST
महागठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र, तेजस्वी प्रण रखा नाम, पढ़ें घोषणापत्र का हर बिंदु
x

पटना। सभी राजनीतिक दल बिहार चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में आज महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र का नाम 'तेजस्वी प्रण' रखा गया है। बता दें कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन की ओर से सीएम फेस हैं। महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव, पवन खेड़ा, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी मौजूद हैं। घोषणापत्र के कवर पर तेजस्वी यादव की फोटो लगी है।

क्या बोले पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहते हैं, "महागठबंधन ने सबसे पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की घोषणा की। इसने अपना घोषणापत्र भी सबसे पहले जारी किया। इससे पता चलता है कि बिहार को लेकर कौन गंभीर है। हमने पहले दिन से ही तय कर लिया था कि हम बिहार के लिए क्या करेंगे हमें बिहार को पटरी पर लाना है। आज का दिन बहुत ही शुभ है क्योंकि बिहार राज्य इस 'प्राण' का इंतजार कर रहा था।

क्या बोले मुकेश सहनी

वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम चेहरे मुकेश सहनी कहते हैं, "आज हमने एक नए बिहार के लिए संकल्प पत्र लॉन्च किया है। अगले 30-35 वर्षों तक हम बिहार के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे। हम जनता की सभी आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। हम जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे। राज्य की जनता महागठबंधन के समर्थन में खड़ी है और हम बिहार में सरकार बना रहे हैं। दूसरी ओर, एनडीए के पास कोई 'संकल्प' नहीं है।"

यह है घोषणा पत्र







Next Story