Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रही ‘ग्रेटेस्ट राइवलरी’... एक ही दिन में दो क्रिकेट मैच, जानें शेड्यूल

Anjali Tyagi
20 Jan 2026 2:30 PM IST
भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रही ‘ग्रेटेस्ट राइवलरी’... एक ही दिन में दो क्रिकेट मैच, जानें शेड्यूल
x

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 15 फरवरी, 2026 का दिन बेहद ऐतिहासिक होने वाला है। दरअसल इस एक ही दिन में भारत और पाकिस्तान की टीमें दो अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में आमने-सामने होंगी। आम तौर पर जब भी भारत-पाक आमने-सामने उतरते हैं तो लोगों के बीच राइवलरी देखी जाती है। ऐसे में बता दें भारतीय पुरुष टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान का सामना 15 फरवरी को करेगी। इसी दिन भारत की महिला जूनियर टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी।

ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026:

यह इस दिन का सबसे बड़ा मुकाबला होगा, जो श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

समय: शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार)।

एसीसी महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026:

उसी दिन भारत 'ए' और पाकिस्तान 'ए' की टीमें थाईलैंड के बैंकॉक में भिड़ेंगी।

समय: दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार)।

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शेड्यूल का किया था ऐलान

जानकारी के मुताबिक एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। ये टूर्नामेंट 13 से 22 फरवरी के बीच बैंकॉक में आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एसीसी की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, ग्रुप ए में भारत 'ए', पाकिस्तान 'ए', यूएई और नेपाल शामिल है। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश 'ए', श्रीलंका 'ए', मलेशिया और थाईलैंड मौजूद है।

नॉन-स्टॉप एक्शन

दोनों मैचों के समय अलग-अलग रखे गए हैं, जिससे फैंस दोपहर से लेकर रात तक लगातार 9 घंटे से अधिक समय तक भारत-पाक मुकाबले का आनंद ले सकेंगे।

महिला एशिया कप

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने 19 जनवरी, 2026 को इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा की, जिससे इस 'डबल हेडर' की पुष्टि हुई।

विश्व कप ग्रुप

पुरुष T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान ग्रुप-A का हिस्सा हैं, जिसमें उनके साथ अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स भी शामिल हैं।

Next Story