Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

घटना दिल तोड़ने वाली है और काफी डरावनी... 'कैप्स कैफे' पर हमले के बाद कपिल शर्मा का पहला बयान आया सामने

Shilpi Narayan
11 July 2025 2:31 PM IST
घटना दिल तोड़ने वाली है और काफी डरावनी... कैप्स कैफे पर हमले के बाद कपिल शर्मा का पहला बयान आया सामने
x

मुंबई। कमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित नए 'कैप्स कैफे' पर गुरुवार को हुई गोलीबारी की घटना सामने आई थी। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। जिसके बाद कपिल के फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। हालांकि आज सुबह ही मुंबई पुलिस कपिल के घर पहुंची। अब इस मामले में कपिल का बयान सामने आया है।


हार न मानने की बात कही

बता दें कि कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने इसकी बागडोर संभाल रखी है। हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर कैफे की झलकियां शेयर की थीं, जिसमें कैफे का इंटीरियर काफी आकर्षक लग रहा था। हालांकि कपिल शर्मा ने अपने बयान में कहा कि यह घटना दिल तोड़ने वाली है और काफी डरावनी है। इसके बाद उनकी टीम की रियक्शन भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने हार न मानने की बात कही है।


घटना से कैफे की टीम सदमे में है

नए लॉन्च 'कैप्स कैफे' कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है, जहां गोलीबारी की घटना हुई। इस हमले में नौ राउंड फायरिंग की गई। गोलीबारी में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। इस घटना से कैफे की टीम सदमे में है, लेकिन उन्होंने हार न मानने का फैसला किया है।


कैप्स कैफे' के आधिकारिक इंस्टाग्राम से जारी किया बयान

कैप्स कैफे' के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा कि हम इस मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, लेकिन अपने सपने को जारी रखेंगे। कैफे को इसलिए शुरू किया गया ताकि लोग एक-दूसरे से जुड़ा महसूस करें और सामुदायिकता का भाव हो। हम इसे ऐसा ही बनाए रखना चाहते हैं। लोगों के समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए आभार। आपके प्यार भरे संदेश और समर्थन ने हमें हिम्मत दी है। यह कैफे आपके विश्वास के कारण ही है। आइए, हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और कप्स कैफे को प्यार का स्थान बनाएं। कैफे ने पुलिस के त्वरित एक्शन के लिए भी धन्यवाद दिया। कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को ही 'कैप्स कैफे' का उद्घाटन किया था। हमला 10 जुलाई की आधी रात को हुआ।

Next Story