Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक्स पर भारत सरकार की सख्ती! कहा-अश्लील और गैरकानूनी सामग्री हटाएं, जानें क्या है पूरा मामला

Shilpi Narayan
2 Jan 2026 10:00 PM IST
एक्स पर भारत सरकार की सख्ती! कहा-अश्लील और गैरकानूनी सामग्री हटाएं, जानें क्या है पूरा मामला
x

नई दिल्ली। एक्स पर केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सख्त नोटिस जारी किया है। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी पर भारत सरकार ने कड़े निर्देश देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किए जा रहे हैं। अश्लील और गैरकानूनी कंटेंट को हटाने को कहा है। दो जनवरी को जारी इस आदेश में कहा गया है कि एक्स के एआई एप ग्रोक का इस्तेमाल कर बनाए गए कंटेंट तुरंत हटाने होंगे। ऐसा न करने पर कंपनी को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

उचित दायित्वों का पालन करने में विफल

दरअसल, सरकार ने एक्स पर लगे आरोपों का संज्ञान लेते हुए भारत में एक्स के मुख्य अनुपालन अधिकारी को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि एक्स वैधानिक रूप से उचित दायित्वों का पालन करने में विफल रहा है। वहीं सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया नैतिकता संहिता) नियम, 2021 और सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 (Information Technology Act, 2000) के तहत नियमों के उल्लंघन पर भी कड़ा एतराज जताया है।

आजादी महिलाओं के लिए खतरा बना

एलन मस्क ने ग्रोक को लॉन्च किया था, तब उन्होंने गर्व से कहा था कि उनके एआई पर अन्य टूल्स (जैसे चैटजीपीटी या जेमिनी) की तरह सख्त पाबंदियां नहीं होंगी। लेकिन अब यही आजादी महिलाओं के लिए खतरा बन गई है। यूजर्स खुलेआम एआई पर उपलब्ध अन्य यूजर्स की तस्वीरों को ग्रोक एआई से मॉर्फ (छेड़छाड़) करवा रहे हैं।

AI टूल- ग्रोक पर अश्लीलता फैलाने के लगे आरोप

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एआई टूल- ग्रोक पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे हैं। साथ ही, ग्रोक के कंपैनियन मोड (Companion Mode) को भी इसकी अत्यधिक आपत्तिजनक बनावट और व्यवहार के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इससे पहले खबर आई थी कि ग्रोक को ट्रेनिंग देने वाले कर्मचारियों को बच्चों के यौन शोषण (CSAM) जैसे भयावह कंटेंट को देखने के लिए मजबूर किया गया था।

Next Story