
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भारतीय शेयर बाजार...
भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ हुआ बंद! सेंसेक्स ने 573.41 अंकों की लगाई छलांग, जानें किन कंपनियों के शेयर गिरे

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 573 अंकों की बढ़त के साथ मजबूती से बंद हुआ। इस तेजी ने निवेशकों की उम्मीदों को और पंख लगा दिए हैं। वहीं कारोबार के अंत में निफ्टी 182 अंक चढ़कर 26,328.55 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स 573.41 अंक की तेजी के साथ 85,762.02 पर बंद हुआ।
इन कंपनियों के शेयर गिरे
बाजार की मार्केट ब्रेड्थ भी पॉजिटिव रही, जहां बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वालों से कहीं ज्यादा रही। कुल मिलाकर बाजार में खरीदारी का माहौल साफ नजर आया। निफ्टी-50 पैक में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे, जिनमें करीब 2 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। दूसरी ओर, आईटीसी और बजाज ऑटो दबाव में रहे और इनमें 4 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद, ऑटो, मेटल और पीएसयू शेयरों में खरीदारी ने बाजार को ऊपर बनाए रखा।
बाजार में तेजी का कारण
बाजार में इस तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग हरे निशान में कारोबार करते दिखे। इसके अलावा, अमेरिकी वायदा बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
लार्ज-कैप शेयरों में जोरदार खरीदारी
लार्ज-कैप शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार दूसरे सत्र में करीब 1 प्रतिशत चढ़ा। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ऑटो कंपनियों के दिसंबर बिक्री आंकड़े और अन्य सेक्टरों के बिजनेस अपडेट्स दिसंबर तिमाही के नतीजों में सुधार के संकेत दे रहे हैं, जिससे बाजार को सहारा मिला।




