Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पूर्णिया में आर्केस्ट्रा की कलाकार से गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी उप मुखिया का पति जुनैद निकला, पप्पू यादव के साथ भी तस्वीर वायरल

Shilpi Narayan
15 Jan 2026 9:00 PM IST
पूर्णिया में आर्केस्ट्रा की कलाकार से गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी उप मुखिया का पति जुनैद निकला, पप्पू यादव के साथ भी तस्वीर वायरल
x

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया से दिल दहलाने वाली गैंगरेप की वारदात सामने आई थी। जिसने जिले में महिला सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मो. जुनैद सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन जुनैद की गिरफ्तारी के बाद जो खुलासे हो रहे हैं। इसके बाद से राज्य में सियासत भी शुरू हो गया है।

अपराधियों के बेखौफ हौसलों पर बड़ा सवाल

बता दें कि घटना चार दिन पहले हुई थी, जब आधा दर्जन बदमाशों ने आर्केस्ट्रा की कलाकार को सरेराह अगवा किया। अपराधियों ने उसे जबरन एक मोटर गैराज में ले जाकर पूरी रात सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता को जबरन शराब पिलाई गई और उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। इस घटना ने एक बार फिर बिहार में महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों के बेखौफ हौसलों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। मुख्य आरोपी मो. जुनैद इलाके में जाना माना शख्सियत बताया जा रहा है। उसकी पत्नी उप मुखिया हैं और जुनेद का सक्रिय राजनीति में गहरा हस्तक्षेप रहा है।

पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में कर रही है छापेमारी

पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि राजनीतिक रसूख को किनारे रखकर मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कड़ी सजा दी जाए। यह मामला अब केवल एक अपराध नहीं रह गया है, बल्कि रसूखदार अपराधियों और राजनीति के गठजोड़ की ओर भी इशारा करता है, जिसकी निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है।

जुनैद की सांसद पप्पू यादव तस्वीर वायरल

दरअसल, गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई, जिसमें जुनैद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के साथ नजर आ रहा है। दोनों एक ही माला पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे उनके करीबी रिश्ते का संकेत मिलता है। हालांकि, इस तस्वीर की सटीकता और समय की पुष्टि अभी नहीं हुई है। वहीं घटना के तुरंत बाद रविवार को सांसद पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर कड़ा प्रहार किया था। उन्होंने कहा था कि बिहार में कानून का शासन खत्म हो गया है और बहन-बेटियां घर से निकलने में डर रही हैं। अब मुख्य आरोपी की उनके साथ तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें घेरा जा रहा है।

Next Story