Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

‘बॉर्डर 2’ की सफलता से मेकर्स हुए गदगद! भूषण कुमार ने फैंस को दी खुशखबरी, खुशी से झूम उठेंगे सनी देओल के चाहने वाले

Shilpi Narayan
26 Jan 2026 11:10 PM IST

मुंबई। सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ये फिल्म कई रिकॉर्ड बना चुकी है। खासकर बॉर्डर 2 कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर चुकी है। तीन दिनों के अंदर ही फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं फिल्म की सफलता से मेकर्स गदगद हैं।

‘बॉर्डर 3’ जरूर बनाई जाएगी

वहीं इस शानदार सफलता ने ये साफ कर दिया है कि देशभक्ति और इमोशन से भरी कहानियां आज भी लोगों के दिल को छूती हैं। फिल्म की इस कामयाबी के बीच निर्माता भूषण कुमार ने फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि ‘बॉर्डर 3’ जरूर बनाई जाएगी। भूषण कुमार ने कहा कि बॉर्डर एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है और करीब 30 साल बाद इस कहानी को फिर से देखा कर जो प्यार मिला है। उसने आगे बढ़ने का रास्ता साफ कर दिया है। हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि इसके लिए थोड़ा सही वक्त आने का इंतजार करना होगा।

बॉर्डर 3 अगली फिल्म नहीं

हालांकि बॉर्डर 2 को रिलीज हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन फैंस अभी से इसके तीसरे पार्ट की बातें करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार ‘बॉर्डर 3’ को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। लेकिन भूषण कुमार ने साफ कर दिया है कि ‘बॉर्डर 3’ उनकी अगली फिल्म नहीं होगी। उन्होंने बताया कि बॉर्डर 2 से पहले वो और निर्देशक अनुराग सिंह एक दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करने वाले थे जिसे अब पहले पूरा किया जाएगा।

Next Story