Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लूट के बाद कारोबारी की गोली मार कर हत्या करने वाला बदमाश, अमन मुठभेड़ में मारा गया

Aryan
6 May 2025 9:48 AM IST
लूट के बाद कारोबारी की गोली मार कर हत्या करने वाला बदमाश, अमन मुठभेड़ में मारा गया
x
पुलिस फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही

आगरा। लूट के बाद कारोबारी की गोली मार कर हत्या करने वाला बदमाश अमन पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस अमन के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

वारदात में शामिल थे तीन बदमाश

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि वारदात में तीन बदमाश शामिल थे। इनमें से सर्राफ को गोली मारने वाला बदमाश अमन पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। उसका भाई सुमित भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुमित ने ही बाइक उपलब्ध कराई थी और वारदात के समय दूर खड़ा था। फारुख और अमन सर्राफ के शोरूम में घुसे थे। लौटते समय सर्राफ योगेश चौधरी ने जब बैग छीना तब उसने गोली चला दी थी।

यह थी घटना

शुक्रवार सुबह करीब 11:45 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में घुसकर कर्मचारी पर पिस्टल तान दी थी। इसके बाद शोरूम से तीन किलो चांदी व 40 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए थे। शोरूम मालिक योगेश चौधरी ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके सीने में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

Next Story