Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

धराली में अगले 24 घंटे के भीतर नया पुल हो जाएगा लॉन्च! हर्षिल तक की सड़क चालू होने में लगेंगे तीन दिन...सेना का दावा

Aryan
7 Aug 2025 4:55 PM IST
धराली में अगले 24 घंटे के भीतर नया पुल हो जाएगा लॉन्च! हर्षिल तक की सड़क चालू होने में लगेंगे तीन दिन...सेना का दावा
x
केंद्र सरकार की तरफ से भी यथासंभव सहायता की जा रही है

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित धराली और हर्षिल में बादल फटने और भारी बारिश की वजह से भीषण आपदा आ गई है। इसके बाद उत्पन्न कठिनाइयों से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।

सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने दी जानकारी

सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघुश्रीनिवासन ने धराली मार्ग की स्थिति पर कहा कि बादल फटने और उसके बाद भारी बारिश के चलते मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां से धराली तक की दूरी करीब 96 किलोमीटर है। धराली मार्ग में चार जगहों पर भूस्खलन होता है। वहीं एक पुल पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। आगे उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से सीमा सड़क संगठन की टीमें मशीनरी और संसाधनों के साथ अपने काम में लगी हुई हैं। उम्मीद है कि जल्द से जल्द रास्ता खोज लिया जाएगा।

24 घंटे के भीतर नया पुल लॉन्च होगा

आगे डीजी श्रीनिवासन कहा कि पुल निर्माण में लगने वाले सामान को पहले ही लोड कर दिया गया है। जैसे ही सड़क चालू होगी, हमारे जवान आज रात से पुल निर्माण का कार्य शुरू कर देंगे। हम उम्मीद करते हैं कि अगले 24 घंटे के भीतर नया पुल लॉन्च हो जाएगा। इसके साथ ही आने वाले तीन दिनों में हर्षिल तक की सड़क चालू कर दी जाएगी। वर्तमान में हर्षिल से धराली को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से जलमग्न है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास दो उपाय हैं, पहला पुरानी सड़क को ठीक कर देना दूसरा फिर से एक नई सड़क काटना।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की देखरेख में राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहें हैं

उत्तरकाशी में आई हुई आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य का रेस्क्यू ऑपरेशन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की देखरेख में हो रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से भी यथासंभव सहायता की जा रही है।


Next Story