Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

धराली गांव में बादल फटने से भयंकर तबाही की खबर थम नहीं रही! चार की मौत, उत्तराखंड में रात 9 बजे तक रेड अलर्ट, पीएम खुद रख रहे हैं नजर, देखें वीडियो

Shilpi Narayan
5 Aug 2025 7:20 PM IST
धराली गांव में बादल फटने से भयंकर तबाही की खबर थम नहीं रही! चार की मौत, उत्तराखंड में रात 9 बजे तक रेड अलर्ट, पीएम खुद रख रहे हैं नजर, देखें वीडियो
x
हादसे के समय 200 से अधिक लोग थे। कुछ जवानों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। पीएम ने कहा-लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है

धराली। उत्तरकाशी के धराली गांव में आज बादल फटने से खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आ गई। वहीं पानी के इस सैलाब में कई गांव के गांव प्रभावित हुए हैं। पानी अपनी ओर आता देख लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। इस भयंकर तबाही के बाद कई वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आपदा कितनी बड़ी और विकराल है। हर्षिल नदी के किनारे बना हेलिपैड बह गए। हादसे के समय 200 से अधिक लोग थे। कुछ जवानों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। उत्तराखंड में रात 9 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया गया है।

बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं

वहीं इस भयावह तबाही पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

चार लोगों की मौत

डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि धराली आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल दुकानें ध्वस्त हो चुकी हैं। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने भारत सरकार को दो एमआई और एक चिनूक हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य के लिए देने का अनुरोध किया है।

गंगोत्री हाईवे भी बंद

बता दें कि धराली उत्तरकाशी क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का सीएम धामी ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं। हर्षिल में सेना के कैंप के पास तेलगाड़ नाला भी उफान पर आया। सेना का बेस कैंप और हेलीपैड तबाह हो गया। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, गंगोत्री हाईवे भी बंद हो गया है।

जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

बाढ़ ने निचले इलाके में भारी तबाही मचाई। यहां कई होटल और घर मलबे में दब गए और कई लोग लापता हैं। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर

- 01374222126

- 222722

- 9456556431

Next Story