Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प.बंगाल में अगला चुनाव घुसपैठियों को निकालने के मुद्दे पर लड़ा जाएगा, अमित शाह ने किया ऐलान

Shilpi Narayan
30 Dec 2025 12:22 PM IST
प.बंगाल में अगला चुनाव घुसपैठियों को निकालने के मुद्दे पर लड़ा जाएगा, अमित शाह ने किया ऐलान
x

कोलकाता। प.बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसको लेकर सभी दल तैयारियों में जुट गया है। वहीं बीजेपी ने भी बंगाल में ममता के खिलाफ चुनावी मोर्चा खोला है। इस बीच आज गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बंगाल के लिए आज से लेकर अप्रैल तक का अहम समय है, क्योंकि तब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि 2026 में हम प्रचंज बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।

लिए आज से लेकर अप्रैल तक का अहम समय है

कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बंगाल के लिए आज से लेकर अप्रैल तक का अहम समय है, क्योंकि तब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। बंगाल में TMC सरकार के पिछले 15 सालों में राज्य ने घुसपैठ के कारण अपने नागरिकों में डर, भ्रष्टाचार, कुशासन और चिंता देखी है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ के लिए बड़ा खतरा है। TMC सरकार से जनता भयभीत है। ममता तारबंद के लिए जमी नहीं देती है।

BJP को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बनाया था

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में ममता बनर्जी की सरकार के तहत भ्रष्टाचार के कारण पश्चिम बंगाल में विकास रुक गया है। मोदी जी द्वारा शुरू की गई सभी फायदेमंद योजनाएं यहां टोल सिंडिकेट का शिकार हो गई हैं। पिछले 14 सालों से डर और भ्रष्टाचार पश्चिम बंगाल की पहचान बन गए हैं। 15 अप्रैल 2026 के बाद, जब पश्चिम बंगाल में BJP की सरकार बनेगी, तो हम बंगाल की विरासत और संस्कृति को फिर से जिंदा करने का काम शुरू करेंगे। यह 'बंग भूमि' हमारे लिए बहुत महत्व रखती है क्योंकि BJP को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बनाया था, जो यहां से एक बड़े नेता थे।

हम गरीबों की भलाई को भी प्राथमिकता देंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि BJP पश्चिम बंगाल के लोगों को भरोसा और वादा करना चाहती है कि जैसे ही राज्य में BJP की सरकार बनेगी, हम बंगाल की विरासत को फिर से ज़िंदा करेंगे और राज्य में विकास की नदी बहेगी...हम गरीबों की भलाई को भी प्राथमिकता देंगे। हम एक नेशनल ग्रिड बनाएंगे जो घुसपैठ रोकेगा।

Next Story