Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वक्फ कानून के विरोध में दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी अगली सुनवाई

Varta24 Desk
16 April 2025 6:57 PM IST
वक्फ कानून के विरोध में दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी अगली सुनवाई
x

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून के विरोध में दाखिल याचिकाओं की सुनवाई करते हुए अंतरिम रोक लगाने पर विचार किया, लेकिन केंद्र द्वारा समय मांगे जाने के बाद अंतिम समय में इसे टाल दिया गया।

अब सुप्रीम कोर्ट में कल दोपहर 2 बजे फिर सुनवाई होगी और सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अंतरिम आदेश जारी करने पर विचार किया जाएगा।

वक्फ बिल के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन

बता दें कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से कल सुनवाई की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून को असंवैधानिक बताते हुए कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं। वहीं बंगाल सहित देश के कई हिस्से में वक्फ बिल के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भी हुए। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है।

अदालत से कल सुनवाई करने की मांग की

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र की तरफ से दलील पेश करते हुए कहा कि अगर किसी भूमि की जांच कलेक्टर कर रहा हो, तो कानून ऐसा नहीं कहता कि उसका उपयोग बंद हो जाएगा। केवल निर्णय तक उसे लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि सभी की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने कानून के कुछ हिस्से पर अंतरिम आदेश जारी करने पर विचार किया है। लेकिन सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से कल सुनवाई करने की मांग की। इसके बाद आदेश जारी नहीं किया गया।

Next Story