Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आफत बना ऑफर! 5,000 की साड़ी मात्र 599 में मिलने की खबर फैलते ही मची भगदड़, कई महिलाएं हुईं बेहोश, भीड़ में दबे बच्चे, देखें वीडियो

Shilpi Narayan
5 Jan 2026 3:47 PM IST
आफत बना ऑफर! 5,000 की साड़ी मात्र 599 में मिलने की खबर फैलते ही मची भगदड़, कई महिलाएं हुईं बेहोश, भीड़ में दबे बच्चे, देखें वीडियो
x

छत्रपति संभाजीनगर। इस महंगाई के दौर में जैसे ही लोग ऑफर का नाम सुनते हैं तो सामान खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं। खासकर महिलाएं कपड़ों पर ऑफर नाम सुनकर काफी खुश हो जाती हैं और शापिंग करने के लिए टूट पड़ती हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है ऑफर महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बना है। दरअसल, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां साड़ी का एक ऑफर महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बन गया।

भगदड़ में 3 महिलाएं बेहोश

दरअसल यहां साड़ी के ऑफर की वजह से महिलाओं की इतनी भीड़ जमा हो गई कि मौके पर भगदड़ मच गई और 3 महिलाएं बेहोश भी हो गईं। इस मामले से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि छत्रपति संभाजीनगर शहर में भारी छूट पर साड़ियां मिलने के ऑफर ने अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। 5,000 रुपये की साड़ी मात्र 599 रुपये में मिलने की खबर फैलते ही आकाशवाणी से त्रिमूर्ति चौक इलाके में स्थित एक नए साड़ी सेंटर पर अचानक भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई।

लोगों की उत्सुकता पहले से ही चरम पर थी

इस भगदड़ के दौरान बच्चे भी भीड़ में दब गए जबकि दम घुटने की वजह से तीन महिलाएं बेहोश हो गईं। हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर काबू पाया गया। दरअसल, आनेवाले मकर संक्रांति के मौके पर दिए गए विशेष ऑफर के चलते एक ही समय में करीब एक हजार से अधिक महिलाएं और लड़कियां दुकान पर पहुंच गईं। पिछले तीन महीनों से सोशल मीडिया पर लोकल रील स्टार्स के जरिए 199 रुपये से 599 रुपये तक की साड़ियों के वीडियो वायरल किए जा रहे थे, जिससे उत्सुकता पहले से ही चरम पर थी। सुबह से ही महिलाएं दुकान के बाहर लाइन में खड़ी थीं। जैसे ही उद्घाटन हुआ, साड़ियां खरीदने के लिए महिलाएं एक साथ अंदर घुसने लगीं।

उद्घाटन के दौरान ही हो गई थी भीड़

कुछ ही देर में सड़क पूरी तरह जाम हो गई और हालात बेकाबू हो गए। दुकान के अंदर भीड़ अधिक होने से कई महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सूचना मिलते ही जवाहरनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सचिन कुंभार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने माइक्रोफोन के जरिए भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की और यह अनाउंस किया कि यह ऑफर केवल एक दिन के लिए नहीं, बल्कि पूरे 365 दिन जारी रहेगा। पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की चेतावनी और दुकान अस्थायी रूप से बंद कराने के बाद आखिरकार दोपहर में भीड़ धीरे-धीरे कम हुई, तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।

Next Story