Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है... खड़गे के नेतृत्व में आज हुई विपक्षी दलों की बैठक

Aryan
18 Aug 2025 12:50 PM IST
विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है... खड़गे के नेतृत्व में आज हुई विपक्षी दलों की बैठक
x
इस बैठक में इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता शामिल थे

नई दिल्ली। बिहार में वोटर लिस्ट की गहन जांच एवं वोट चोरी के आरोप को लेकर विपक्ष चुनाव आयोग के खिलाफ है। इस सिलसिले में विपक्ष की ओर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने तैयारी चल रही है।

संसद परिसर में विपक्ष ने किया हंगामा

विपक्ष ने संसद परिसर में एसआईआर के खिलाफ हंगामा किया। विपक्षी दलों के सदस्य बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने भाजपा से कुछ नहीं कहा। उन्होंने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त बीजेपी के साथ कांग्रेस जैसा व्यवहार नहीं करती है। मुख्य चुनाव आयुक्त के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाना संवैधानिक पद की गरिमा को कमजोर करता है।

संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने का फैसला

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में आज विपक्षी दलों की बैठक हुई है। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने का फैसला किया गया है। इस बैठक में इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता शामिल थे। हालांकि महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत जरूरी होता है जो वर्तमान में विपक्ष के पास नहीं है।


Next Story