Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Sexual Harassment: 'उनकी आवाज में बेटी का दर्द...', राहुल ने की बालासोर की छात्रा के पिता से बात, सिस्टम पर साधा निशाना

Anjali Tyagi
16 July 2025 11:44 AM IST
Sexual Harassment: उनकी आवाज में बेटी का दर्द..., राहुल ने की बालासोर की छात्रा के पिता से बात, सिस्टम पर साधा निशाना
x
उनकी आवाज में बेटी का दर्द, सपना और संघर्ष सब महसूस किया। उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और मैं हर कदम पर उनके साथ हैं।

बालासोर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार से बात भी की। राहुल की ओर से इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई है। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ, वह शर्मनाक है। राहुल ने कहा कि यह पूरे समाज के लिए जख्म है। साथ ही उन्होंने सरकार से कड़ी कारवाई की मांग की है।

राहुल ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ओडिशा के बालेश्वर में इंसाफ की लड़ाई में जान गंवाने वाली बहादुर बेटी के पिता से बात की। उनकी आवाज में बेटी का दर्द, सपना और संघर्ष सब महसूस किया। उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और मैं हर कदम पर उनके साथ हैं। जो हुआ वह अमानवीय और शर्मनाक ही नहीं, पूरे समाज का जख्म है। हम हर हाल में यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिले।

मोदी को इस विषय पर चुप्पी नहीं साधनी चाहिए

राहुल गांधी ने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी के सिस्टम ने इस लड़की की हत्या की है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस विषय पर चुप्पी नहीं साधनी चाहिए, बल्कि जवाब देना चाहिए।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ये पूरा मामला यौन उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है। बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा ने खुद को आग के हवाले करने से पहले आरोप लगाया था कि उसके साथ उसका एचओडी यौन उत्पीड़न कर रहा है। लेकिन जब किसी ने उसकी बात नहीं सुनी तो उसने कुछ दिन पहले कॉलेज के बाहर प्रदर्शन के दौरान खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में वो बुरी तरह से झुलस गई। वह 95 प्रतिशत तक झुलस गई थी। जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो जाती है। इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य दिलीप घोष और शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू को गिरफ्तार किया जा चुका है। साहू पर छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।


Next Story