Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रोल्स रॉयस कार का शौक 15 मिनट में उतरा, बादशाह बोले- जल्दबाजी में लिया फैसला, जानें कितनी है कीमत ...

Aryan
27 Jan 2026 8:00 PM IST
रोल्स रॉयस कार का शौक 15 मिनट में उतरा,  बादशाह बोले- जल्दबाजी में लिया फैसला, जानें कितनी है कीमत ...
x
बादशाह ने कहा कि वो इतनी सारी कारें इसलिए खरीदते हैं क्योंकि वो चाहते जो भी बेस्ट टेक्नॉलिजी है, वो उनके पास रहे।

मुंबई। मशहूर रैपर बादशाह लग्जरी के शौकीन हैं। उनके पास कई महंगी और लग्जरी कारें, घड़ियां, जूते और जैकेट्स भी हैं। हाल ही में बादशाह ने अपने इस शौक के बारे में मीडिया को बताया था। इस दौरान उन्होंने पिछले साल 12 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस कार खरीदने के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 12 करोड़ रुपये की महंगी कार उन्होंने बिना सोचे समझे खरीद ली थी।

जल्दबाजी में किया फैसला

बादशाह ने कहा कि मुझे लगता है कार खरीदने का फैसला मैंने जल्दबाजी में लिया था। जल्दी से फैसला कर लिया कि आज लेना है। मेरी बादशाह वाली फीलिंग है ये एक अच्छी कार है।10-15 मिनट तक कार लेने का नशा रहा।

बेस्ट टेक्नॉलिजी की चीजें खरीदने की शौक

बादशाह ने कहा कि वो इतनी सारी कारें इसलिए खरीदते हैं क्योंकि वो चाहते जो भी बेस्ट टेक्नॉलिजी है, वो उनके पास रहे। लोग कहते हैं न कि बेस्ट गाड़ी है। इसलिए मैं उन सभी चीज़ों को लेना चाहता हूं।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास है यह कार

दरअसल रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज II कार भारत में बेहद कम लोगों के पास है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास ये कार है। वहीं रोल्स रॉयस कलिनन के मालिक शाहरुख खान भी हैं। हालांकि उनके पास रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज है, जो उन्होंने साल 2023 में करीब 10 करोड़ रुपये में खरीदी थी। लेकिन बादशाह ने जो मॉडल लिया है वो लेटेस्ट है और उसकी कीमत भारत में 12 से 15 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है।

Next Story