
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Picture अभी बाकी है,...
Picture अभी बाकी है, आगे-आगे देखो होता है क्या! इशान किशन का एक और तूफानी शतक, वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली। झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बता दें कि किशन ने कर्नाटक के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में केवल 33 गेंदों में शतक लगा दिया। साथ ही वह लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज़ भारतीय शतकवीर बन गए हैं।
ईशान किशन का शतक
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में शतक ठोक दिया और झारखंड को 50 ओवर में 412/9 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. किशन ने 39 गेंदों में 125 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 14 छक्के शामिल थे, और उनका स्ट्राइक रेट 320.51 रहा। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वह सीधे टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर लौटे।
वैभव का रिकॉर्ड तोड़ा
बता दें कि ईशान किशन ने बिहार के ओपनर वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया। वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जमाया था, जिसे किशन ने पीछे छोड़ दिया। ऐसे में वह तीसरे सबसे तेज़ भारतीय शतकवीर बने।
भारतीय रिकॉर्ड
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक का भारतीय रिकॉर्ड अब बिहार के कप्तान साकिबुल गनी के नाम है, जिन्होंने इसी दिन (24 दिसंबर 2025) अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ा था।




