Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम ने कहा- बंगाल में आज महाजंगलराज चल रहा है, TMC को बीजेपी का विरोध करना है तो करें...

Shilpi Narayan
20 Dec 2025 1:50 PM IST
पीएम ने कहा- बंगाल में आज महाजंगलराज चल रहा है, TMC को बीजेपी का विरोध करना है तो करें...
x

कोलकाता। पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी नादिया जिले के राणाघाट में लगभग 3200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखा और उनका उद्घाटन किया है। हालांकि पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर पश्चिम बंगाल के ताहिरपुर में कम विजिबिलिटी के कारण लैंड नहीं कर पाया और उसे कोलकाता एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा। पीएम ने कोलकाता एयरपोर्ट से वर्चुअल संबोधन किया है। पीएम ने कहा कि बंगाल में आज महाजंगलराज चल रहा है। TMC को बीजेपी का विरोध करना है तो करें।

वे पूरे दिल से बंगाल के लोगों के लिए समर्पित हैं

पीएम ने कहा कि आज देश तेज विकास चाहता है। पीएम मोदी ने कहा कि मौसम की वजह से उन्हें कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करना पड़ा। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि वंदे मातरम् ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष का मंत्र था। पीएम मोदी ने कहा कि वंदे मातरम् को राष्ट्र निर्माण का मंत्र बनाना है। प्रधानमंत्री ने दोहराया कि वे पूरे दिल से बंगाल के लोगों के लिए समर्पित हैं और राज्य के लिए फंड और नीतियों की कोई कमी नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई विकास परियोजनाएं राज्य सरकार की वजह से लंबित पड़ी हैं।

वे बीजेपी को एक मौका दें

उन्होंने कहा कि अगर टीएमसी बीजेपी का विरोध करना चाहती है तो करे। लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए विकास को रोके जाने की बात समझ से बाहर है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे बीजेपी को एक मौका दें। डबल इंजन सरकार बनने दें और भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बंगाल के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगी।

Next Story