
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मरने वालों की संख्या...
मरने वालों की संख्या 10 हुई, पुलिस कमिश्नर ने कहा नेचर ऑफ ब्लास्ट का हो रहा आकलन! जानें कैसे सुरक्षा में चूक से हुई विस्फोट

नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में अब तक मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। वहीं घायलों की संख्या 12 बताई गई है। उधर, दिल्ली कार धमाके को लेकर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अभी नेचर ऑफ ब्लास्ट क्लियर नहीं हो पाया है, इसको लेकर आकलन किया जा रहा है। अभी तक यह आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह धमाका किस तरह का था। वहीं इस घटना के पीछे सुरक्षा में चूक नजर आई है।
पीएम मोदी ने ली गृह मंत्री से जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह से ली है। पीएम ने अमित शाह से बात करके इस घटना का अपडेट लिया है।
धमाका किस तरह का था, अब तक पता नहीं
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह धमाका किस तरह का था इसको लेकर अभी आकलन किया जा रहा है फिलहाल कुछ क्लियर नहीं है। पुलिस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यह घटना आतंकी है या नहीं। बता दें कि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस घटना की जानकारी नहीं ली है।
सुरक्षा में चूक, लाल किला बाजार आज बंद था
आज लाल किला बाजार बंद था। इस घटना में चूक नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि इस धमाके के पीछे सुरक्षा कर्मियों और पुलिस कर्मियों की चूक साफ दिख रही है। लाल किले के पास अर्ध सैनिक बलों भारी संख्या में तैनात की गई है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की संख्या भी काफी बनी रहती है। इसके बावजूद लाल किले के पास मोदी सरकार में सरे शाम विस्फोट हो गया।




