
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मेसी के साथ एक फोटो...
मेसी के साथ एक फोटो खिंचवाने की कीमत बन गई लग्ज़री!फैंस बोले – AI से बना लेंगे...

नई दिल्ली। फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शामिल लियोनेल मेसी भारत आए हुए हैं। ऐसे में एक बात हाइलेट्स में आई है। दरअसल लियोनेल मेसी के साथ एक तस्वीर की कीमत ₹10 लाख है। इसने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जिनमें कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे AI का उपयोग करके मुफ्त में फोटो बना लेंगे।
सोशल मीडिया पर फैंस की आश्चर्य और निराशा वाली प्रतिक्रिया
जैसे ही फोटो सेशन की कीमत सामने आई तो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया, तो कई फैंस ने निराशा भी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा कि इतने पैसों में तो “AI से मेसी के साथ फोटो बनवाना ज्यादा सस्ता पड़ेगा।” वहीं किसी ने कहा कि “इतनी रकम में अर्जेंटीना जाकर मेसी के साथ फोटो खिंचवा कर लौटना ज्यादा आसान है।” कुछ यूजर्स ने रोनाल्डो का नाम लेकर भी चुटकी ली।
मेसी का भारत टूर
लियोनेल मेसी, जिन्हें फुटबॉल की दुनिया में 'गोएट' (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) कहा जाता है, अपने टूर के लिए भारत आ चुके है। उनका यह टूर 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली शामिल हैं।फिलहाल, इस समय मेसी कोलकाता में मौजूद है। इस दौरान एक विशेष मीट-एंड-ग्रीट इवेंट आयोजित किया जाएगा, जहां फैंस मेसी से मिल सकेंगे।




