Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

केरल चुनाव पर कांग्रेस की बैठक से शशि थरूर के दूरी के पीछे की असली वजह आई सामने, जानें क्यों राहुल गांधी से हैं नाराज

Shilpi Narayan
23 Jan 2026 6:30 PM IST
केरल चुनाव पर कांग्रेस की बैठक से शशि थरूर के दूरी के पीछे की असली वजह आई सामने, जानें क्यों राहुल गांधी से हैं नाराज
x

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा के लिए राज्य से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी समेत प्रदेश के कई अन्य नेताओं के व्यवहार से नाराजगी की वजह से लोकसभा सदस्य शशि थरूर शामिल नहीं हुए। थरूर के कार्यालय ने कहा है कि उन्होंने कोझिकोड में केरल साहित्य महोत्सव में अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण बैठक में शामिल होने में असमर्थता के बारे में पार्टी को सूचित कर दिया था।

थरूर बैठक में नहीं हुए शामिल

वहीं इस बैठक में तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर इस बैठक में शामिल नहीं हुए। हालांकि, बैठक से पहले थरूर के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह बैठक में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह इस बात से ‘आहत’ हैं कि राहुल गांधी ने हाल में कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर उनके मौजूद होने के बावजूद उनके नाम का उल्लेख नहीं किया और राज्य के नेताओं द्वारा बार-बार उन्हें ‘दरकिनार’ करने की कोशिश की जा रही है। शशि थरूर की अनुपस्थिति को लेकर कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कांग्रेस नेताओं ने तीखी आलोचना की थी

कुछ दिनों बाद राज्य इकाई के भीतर मतभेद फिर से उभर आए हैं और थरूर हाल ही में कोच्चि में अपने साथ किए गए व्यवहार से खुश नहीं हैं। थरूर ने पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और केरल प्रभारी दीपा दास मुंशी सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को भी संदेश भेजा है जिसमें उनके साथ हुए गलत व्यवहार की ओर इशारा किया गया है। थरूर के बयानों और लेखों की हाल के दिनों में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी आलोचना की थी।

खरगे के आवास पर बैठक में ये नेता हुए थे शामिल

खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग पर हुई बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी दीपा दासमुंशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सनी जोसेफ, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन, वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला सहित कई अन्य नेता शामिल हुए।

Next Story