
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कप्तान सूर्या की खराब...
कप्तान सूर्या की खराब फॉर्म की वजह आई सामने, बोले- रन नहीं बना पा रहा क्योंकि...

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला टी20 मैच में 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 118 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 25 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की लीड ले ली। हालांकि टी20 मैच में भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से निराश किया। जिसपर अब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म को स्वीकार किया है। साथ ही उन्होंने अपने खेल में सुधार की पूरी कोशिश करने का आश्वासन दिया है।
क्या बोले सूर्यकुमार यादव
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, सूर्या ने कहा कि वह रन बनाने के करीब हैं लेकिन लगातार नहीं बना पा रहे, पर उनका फॉर्म खराब नहीं है। एशिया कप में उनके बल्ले से रन नहीं निकले, 7 मैचों में सिर्फ 72 रन बनाए, जिससे उनकी फॉर्म पर सवाल उठे थे। खराब फॉर्म के बावजूद, सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा जताया और कहा कि वह वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जल्द ही बड़े स्कोर बनाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी
उन्होंने जोर देकर कहा कि टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें फॉर्म में लौटना होगा और टीम के लिए रन बनाने होंगे।




