Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रानी मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म मर्दानी 3 का रिलीज डेट आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में रानी का देख पाएंगे निडर और उग्र अवतार

Shilpi Narayan
22 Sept 2025 8:30 PM IST
रानी मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म मर्दानी 3 का रिलीज डेट आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में रानी का देख पाएंगे निडर और उग्र अवतार
x



मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है। अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म मर्दानी 3 में अपने निडर और उग्र अवतार में वापसी करने के लिए तैयार हैं। मेकर्स ने नवरात्रि के पावन अवसर पर एक नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है।


इस मशहूर और सफल फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त में रानी एक बार फिर अपने निडर किरदार पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी। यशराज फिल्म्स ने उनकी वापसी की पुष्टि करते हुए इसे अच्छाई और बुराई के बीच एक महाकाव्य युद्ध की शुरुआत बताया।


इस घोषणा के साथ देवी दुर्गा की शक्ति का जश्न मनाते हुए अयगिरी नंदिनी का एक शक्तिशाली मंत्रोच्चार भी किया गया। मेकर्स ने हिंट दिया कि शिवानी अपने अब तक के सबसे कठिन मामले का सामना कैसे करेंगी, जिसमें उनकी जान भी जा सकती है।


पहले पोस्टर में रानी के हाथ का क्लोज-अप दिखाया गया है, जिसमें वह रिवॉल्वर पकड़े हुए दिल्ली पुलिस के बैरिकेड्स के सामने डटी हुई हैं। यह पोस्टर उनकी ताकत और साहस, दोनों को दर्शाता है, जो इस अपकमिंग थ्रिलर के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाता है।


अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित मर्दानी 3, 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह शिवानी के साहस और बड़े अपराधियों के खिलाफ उसकी ताकत को दिखाने का वादा करती है।


भारतीय सिनेमा की सबसे निडर महिला किरदारों में से एक की वापसी का जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर फैंस खुशी से झूम उठे। एक यूजर ने लिखा कि रानी वापस आ गई हैं जबकि दूसरे ने लिखा कि रानी मुखर्जी की मर्दानी3 एक सफल फिल्म होगी। एक अन्य ने लिखा, 'मर्दानी3 जरूर हिट होगी।

Next Story