Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तीनों धामों के रास्ते खुले, गंगोत्री तक जाने के रास्ते खुलने में अभी तीन दिन बांकी

Aryan
14 Aug 2025 6:27 PM IST
तीनों धामों के रास्ते खुले, गंगोत्री तक जाने के रास्ते खुलने में अभी तीन दिन बांकी
x
उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह मलबा आने की वजह से मार्ग बंद है

धराली। गंगोत्री तक जाने के लिए अगले तीन दिनों में रास्ता खुल जाएगा, लेकिन फिलहाल यात्रा बंद रहेगी। पिछले नौ दिन से डसोनगाड़, बरानी, लोहारीनाग, हर्षिल और धराली में मलबा आ जाने व भू-संक्षरण से रास्ता बंद है।

लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय ने कहा

लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय ने कहा कि सीमा सड़क संगठन एक जुट होकर बंद सड़कों को खोलने का प्रयास कर रही है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में पागलनाला के पास बार-बार मलबा गिर रहा है, लेकिन मलबे को हटा दिया गया है। जबकि केदारनाथ एवं यमुनोत्री के रास्तों की भी यही स्थिति है। गंगोत्री को छोड़कर अन्य तीनों धामों के रास्ते खोल दिये गए हैं।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्या ने दी जानकारी

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्या ने जानकारी दी कि गंगोत्री तक रास्ता खोलने में तीन से चार दिन अभी लग जाएंगे। धराली आपदा के बाद से उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह मलबा आने की वजह से मार्ग बंद है। जिससे धराली में राहत एवं बचाव कार्य में खासी दिक्कतें आ रही हैं। नेताला में रास्ता खुल गया है लेकिन यहां भी लगातार मलबा आ रहा है। वहीं, सोनगाड़, डबरानी, लोहारीनाग, हर्षिल एवं धराली में रास्ता बंद होने से रोज उपयोग होने वाली जरूरी वस्तुएं हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही हैं।

खुले हैं तीनों धामों के रास्ते

लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय बताते हैं कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में पागलनाला के पास बार-बार मलबा गिर रहा है, लेकिन मलबे को हटा दिया गया है। इसके अलावा केदारनाथ और यमुनोत्री के रास्तों की भी यही स्थिति बनी है। गंगोत्री को छोड़कर अन्य तीनों धामों के रास्ते खुले हैं।


Next Story