Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सपा का बिहार की राजनीति में कोई अस्तित्व नहीं... बिहार चुनाव के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर किया हमला

Anjali Tyagi
6 Nov 2025 12:52 PM IST
सपा का बिहार की राजनीति में कोई अस्तित्व नहीं... बिहार चुनाव के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर किया हमला
x
दरअसल यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है।

लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग चल रही है। ऐसे में फिर एक बार राजनीतिक गलियारों में हलचल देखने को मिली है। दरअसल यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है। केशव मौर्य ने सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि सपा का बिहार की राजनीति में कोई अस्तित्व नहीं है, फिर भी अखिलेश यादव यहां प्रचार में लगे हुए हैं।

केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया, उन्होंने कहा- 'बिहार के चुनावी पर्व में सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव नाहक ही अपना लट्ठ भांज रहे हैं। हकीकत यह है कि इस चुनाव में उनकी सपा न तीन में है और न ही तेरह में और उनकी पार्टी के लिए दूर तक सूखा ही सूखा है।'

पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे अखिलेश यादव और केशव मौर्य

दिलचस्प बात यह रही कि जिस दिन बयानबाज़ी तेज़ हुई, उसी दिन एक ऐसा पल भी सामने आया जिसने सबका ध्यान खींच लिया। मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य दोनों एक साथ दिखाई दिए। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए बातचीत की। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और लोगों ने इसे “राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में शालीनता की मिसाल” बताया। वहीं, कुछ यूज़र्स ने इसे व्यंग्य के अंदाज़ में लेते हुए कहा कि “सियासत में दुश्मनी नहीं, बस अलग-अलग रास्ते हैं।”

Next Story