Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Good Batting लिखी हुई शर्ट ने मेरी बेटी की किस्मत बदल दी...हरमनप्रीत कौर के पिता ने बताई क्यों संभाल कर रखी है उनकी पहली शर्ट

Shilpi Narayan
8 Nov 2025 8:30 PM IST
Good Batting लिखी हुई शर्ट ने मेरी बेटी की किस्मत बदल दी...हरमनप्रीत कौर के पिता ने बताई क्यों संभाल कर रखी है उनकी पहली शर्ट
x

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऐसा कारनामा किया है जिससे उनके परिवार ही नहीं बल्कि देश को उनपर गर्व है। खासकर उनके पिता का गर्व से सीना चौड़ा हो गया। जाहिर सी बात है उनकी बेटी की कप्तानी में पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीती है। वहीं उनके पिता ने एक इंटरव्यू में उनके जुड़ी काफी दिलचस्प बात शेयर की है। साथ ही उन्होंने बताया किस तरह से हरमन ने क्रिकेट के मैदान पर शुरुआत की है।

भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया

बता दें कि पंजाब के मोगा के एक घर में जब बेटी का जन्म हुआ, तो पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं उन्होंने जब बेटी के लिए पहला कपड़ा खरीदा, उस पर लिखा था Good Batting। शायद उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि ये शब्द एक भविष्यवाणी हैं। पिता की उस ‘गुड बैटिंग’ शर्ट ने बेटी की तकदीर लिख दी। आज वह सचमुच भारत की ‘गुड बैट्समैन’ बन चुकी है। पिता हरमंदर सिंह भुल्लर आज भी हरमनप्रीत की उस गुड बैटिंग’ लिखी शर्ट को संभाल कर रखे हैं। उन्होंने कहा कि आज मेरी बेटी ने देश को विश्व कप जिताकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हमने आज भी वह शर्ट संभाल कर रखी है, क्योंकि वह मेरे लिए लकी है।

‘गुड बैटिंग’ लिखी हुई शर्ट मेरी बेटी की किस्मत बदल दी

हरमनप्रीत कौर के पिता हरमंदर भुल्लर कहा कि उन्होंने कहा कि कहा कि मुझे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था ग्राउंड में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाते थे। जब हरमन चलना सीख रही थी, तभी से उसे मैं अपने साथ गुरु नानक कॉलेज की ग्राउंड में ले जाता था। वह ग्राउंड में बैठी रहती थी और मैं दोस्तों के साथ खेलता था। धीरे-धीरे वह बड़ी हुई और ग्राउंड में लड़कों के साथ खेलने लगी। यहीं से उसके क्रिकेट का सफर शुरू हुआ और मोगा के छोटे से ग्राउंड से निकलकर वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान तक पहुंच गई। साथ ही हरमन के पिता कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ‘गुड बैटिंग’ लिखी हुई वो छोटी सी शर्ट मेरी बेटी की किस्मत बदल देगी।

Next Story