Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी में SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज होगा जारी! मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देंगे जानकारी, जानें सूची से कितने मतदाताओं कटे नाम

Shilpi Narayan
6 Jan 2026 11:00 AM IST
यूपी में SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज होगा जारी! मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देंगे जानकारी, जानें सूची से कितने मतदाताओं कटे नाम
x

लखनऊ। यूपी में SIR प्रक्रिया के बाद आज वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा। इस ड्राफ्ट में करीब 12.55 करोड़ मतदाताओं की ड्राफ्ट सूची जारी होगी। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के अंतर्गत ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी देने हेतु यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आज शाम 3 बजे होगा।

कुल मतदाताओं में से 46,23,796 का हो चुका निधन

बता दें कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर 27 दिसंबर 2025 तक के डाटा के अनुसार कुल मतदाताओं में से 46,23,796 (2.99%) का निधन हो चुका है। वहीं 79,52,190 मतदाता (5.15%) अनट्रेसेबल/अनुपस्थित मिले। कुल मतदाताओं में से 1,29,77,472 (8.4%) स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं।

2 करोड़ 89 लाख वोटर्स के नाम कटे

दरअसल, यह देखने के लिए कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां पर आपको वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट मिल जाएगा जिसमें विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र डालने पर आपका नाम सामने आ जाएगा। अगर आपका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है, तो आप आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, 2 करोड़ 89 लाख वोटर्स के नाम काटे गए हैं।

Next Story