Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेश में हालात बेकाबू! हजारों लोग सड़क पर उतरे, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व शिक्षा मंत्री के घर को फूंका

Shilpi Narayan
19 Dec 2025 4:51 PM IST
बांग्लादेश में हालात बेकाबू! हजारों लोग सड़क पर उतरे, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व शिक्षा मंत्री के घर को फूंका
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश में युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा भड़क उठी। सड़कों पर उतरे युवाओं ने राजनीतिक दलों की इमारतों को निशाना बनाया। हिंसा और आगजनी के बाद हालात चिंताजनक हैं। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी के घर में आग लगा दी।

यूनुस सरकार ने हिंदू युवक की लिंचिंग की कड़ी निंदा की

बांग्लादेश की मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने हिंदू युवक की लिंचिंग की कड़ी निंदा की है। सरकार ने कहा कि न्यू बांग्लादेश में सांप्रदायिक नफरत और भीड़ की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। बयान में साफ किया गया कि इस निर्मम हत्या में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी पर सख्त कार्रवाई होगी। सरकार ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि कुछ अलग-थलग आतंकी तत्व देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही आगजनी, तोड़फोड़, डर फैलाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को चेतावनी दी गई कि लोकतांत्रिक परिवर्तन में बाधा डालने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Next Story