Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मैसा’ का टीजर हुआ रिलीज, अलग ही अवतार में नजर आईं रश्मिका, दर्शक जाएंगे चौंक...

Aryan
24 Dec 2025 2:40 PM IST
रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मैसा’ का टीजर हुआ रिलीज, अलग ही अवतार में नजर आईं रश्मिका, दर्शक जाएंगे चौंक...
x

मुंबई। रश्मिका मंदाना ने अब तक अपनी मासूमित, चुलबुलेपन और रोमांटिक किरदारों से दर्शकों के दिल जीता है। लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मैसा’ के टीजर में अभिनेत्री एक नए अंदाज में दिख रही हैं। दरअसल हाल ही में रिलीज हुए टीजर में रश्मिका के रूप ने लोगों को चौंका दिया है। फैंस रश्मिका के साहसी अंदाज की काफी सराहना कर रहे हैं। ‘मैसा’ का निर्देशन नवोदित निर्देशक रवींद्र पुल्ले कर रहे हैं। यह फिल्म गोंड जनजाति की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है।


टीजर की शुरुआत में ही आवाज सुनाई देती है कि ये कहानी एक ऐसी बेटी की है जो मौत के सामने झुकने से इनकार कर देती है।


इसमें रश्मिका का किरदार सामने आता है, जिसकी आंखों में गुस्सा, शरीर की भाषा में विद्रोह और चीख में वर्षों का दबा हुआ दर्द झलकता है।


टीजर में रश्मिका मंदाना का यह रूप एक ऐसी महिला का है, जिसे हालात ने लड़ना सिखा दिया है।


उनका उग्र लुक, मिट्टी से सना चेहरा और आक्रामक अंदाज इस ओर इशारा करता है कि ‘मैसा’ केवल एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, प्रतिरोध और अस्तित्व की लड़ाई की कहानी है।


रश्मिका ने भी कहा है कि दर्शकों ने अभी इस कहानी की केवल झलक देखी है, जल्द ही फिल्म की असली गहराई सामने आएगी।

Next Story