Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का टेम्पो हुआ हादसे का शिकार, ट्रक और टेम्पो की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

Shilpi Narayan
23 Aug 2025 11:04 AM IST
गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का टेम्पो हुआ हादसे का शिकार, ट्रक और टेम्पो की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर
x

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एक सीमेंट फैक्ट्री के पास आज सुबह एक ट्रक और टेम्पो की टक्कर हो गई। जिसमें आठ लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं यह हादसा इतना भयावह था कि हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में टेम्पो के परखच्चे उड़ गए

मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार होकर ये सभी लोग फतुहा में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव निवासी थे। पटना के ग्रामीण एसपी ने घटना की पुष्टि की और बताया कि सभी घायलों को तत्काल पटना रेफर किया गया है। दरअसल, भादो की अमावस्या की सुबह गंगा स्नान कर लौट रहे थे। वहीं लौटते वक्त उनकी टेम्पो का टक्कर ट्रक से हो गया, जिसमें टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और कई शव सड़क पर बिखर गए।

शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बता दें कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पटना के शाहजहांपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल चार यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टैंकलॉरी तेज रफ्तार में आ रही थी और ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद उसकी ऑटो से सीधी टक्कर हुई और ये हादसा हुआ।

Next Story