
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- BMC चुनाव के लिए ठाकरे...
BMC चुनाव के लिए ठाकरे बंधुओं का घोषणापत्र जारी! जानें मुंबईवासियों को क्या मिलेगा...

मुंबई। बीएमसी चुनाव के मद्देनजर ठाकरे बंधुओं ने संयुक्त रूप से अपना घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ मंच पर दिखे। घोषणापत्र के ऊपरी हिस्से की तस्वीर में बालासाहेब ठाकरे राज और उद्धव के बीच बैठे नजर आ रहे हैं। इस घोषणापत्र में मुंबईवासियों से बड़े वादे किए गए हैं। इस कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि 20 सालों बाद सेना भवन आए राज साहब का अभिनंदन करता हूं।
घोषणापत्र में टैक्स माफी का भी जिक्र
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे द्वारा जारी किए गए इस घोषणापत्र में टैक्स माफी का भी जिक्र किया गया है। जिसके अनुसार अब 700 वर्ग फुट तक के घरों पर प्रॉपर्टी टैक्स पूरी तरह माफ किया जाएगा। वहीं हाउसिंग सोसायटियों को 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं शिक्षा को लेकर इस घोषणापत्र में लिखा है कि BMC के स्कूलों की जमीन किसी भी बिल्डर को नहीं दी जाएगी। स्कूलो में पढ़ाई के लिए Artificial इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी।
कब्रिस्तान के साथ ही अन्य धर्मों के अंतिम संस्कार स्थलों का होगा आधुनिकीकरण
ठाकरे बंधुओं के घोषणा पत्र में श्मशान और कब्रिस्तान के विकास की भी चर्चा की गई है। इसके मुताबिक हिंदू श्मशान भूमि, मुस्लिम और ईसाई कब्रिस्तान के साथ ही अन्य धर्मों के अंतिम संस्कार स्थलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा
इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा विधानसभा के चेयरमैन राहुल नार्वेकर का उम्मीदवारों और वोटरों को धमकी देना ठीक नहीं है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वह अधिकारियों से नेताओं की सुरक्षा हटाने के लिए कहते हैं, उनके पास यह अधिकार केवल विधानसभा के अंदर है, बाहर नहीं।




