Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शुरू हुई दोनों सदनों की कार्यवाही, लोकसभा में प्रश्नकाल

Anjali Tyagi
3 Dec 2025 11:15 AM IST
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शुरू हुई दोनों सदनों की कार्यवाही, लोकसभा में प्रश्नकाल
x

नई दिल्ली। आज शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। बता दें कि लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत हो गई है।

राज्यसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस खारिज

राज्यसभा में कई प्रपत्र सदन के पटल पर रखे गए। सभापति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि उन्होंने कार्यस्थगन के किसी भी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है।

लोकसभा में प्रश्नकाल

लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत हुई है। संसद के शीतकालीन सत्र में 15 कार्यदिवसों की बैठक होनी है। पहले दोनों दिन की कार्यवाही विपक्षी दलों के हंगामे के कारण भंग हो गई। अब आज की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने की संभावना है। कार्यवाही में व्यवधान न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार शाम लोकसभा स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक की। गतिरोध दूर करने के लिए उन्होंने सभी दलों के सांसदों से आम सहमति बनाने और लोकसभा की कार्यवाही के संचालन में सहयोग की अपील की। ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्षी दल आज हंगामा करने के बजाय संसद में चर्चा और सरकार से सवाल करेगा।

Next Story