Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भूमि पेडनेकर की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'दलदल' का ट्रेलर रिलीज! बर्बरता भरे सीन्स देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, जानें कब और कहां देख पाएंगे

Shilpi Narayan
21 Jan 2026 12:12 PM IST
भूमि पेडनेकर की क्राइम थ्रिलर सीरीज दलदल का ट्रेलर रिलीज! बर्बरता भरे सीन्स देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, जानें कब और कहां देख पाएंगे
x



मुंबई। भूमि पेडनेकर की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'दलदल' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। मुंबई शहर की पृष्ठभूमि पर बनी 'दलदल' की कहानी डीसीपी रीटा फरेरा (भूमि) के इर्द-गिर्द घूमती है। वह एक खतरनाक जांच पर निकलती हैं, जहां उन्हें एक बेरहम सीरियल किलर को पकड़ना होता है।


'दलदल' में भूमि पेडनेकर ने मुंबई क्राइम ब्रांच की न्यूली अपॉइंटेड डीसीपी रीता फरेरा का किरदार निभाया है और यह उन्हीं की कहानी है। रीता फरेरा वैसे तो न्याय और अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित है, पर वह अपने अतीत से डरती है।


अतीत में उसने एक ऐसी गलती की, जिसका गिल्ट उस पर हमेशा हावी रहता है और पीछा नहीं छोड़ता। इसी बीच उसे एक ऐसे खतरनाक कातिल को पकड़ने का काम सौंपा जाता है, जो लोगों को बहुत ही बेरहमी से मौत के घाट उतारता है। किसी को जिंदा जला देता है, तो किसी को चाकुओं से गोद देता है।


'दलदल' के टीजर में बर्बरता भरे कई ऐसे सीन्स हैं, जो अंदर तक कंपा देते हैं। हिंसा और डर के साथ खौफ का एक ऐसा रूप देखने को मिलता है, जो बहुत भी भयावह है...इतना भयावह कि सपने में भी डरा दे।


सीरीज के टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फैंस भूमि पेडनेकर की तारीफ कर रहे हैं। 'दलदल' के टीजर को देख ऐसा भी लगता है जैसे भूमि पेडनेकर के किरदार में भी कई लेयर्स हों और असली चेहरा उन्हीं में छुपा हो।


यह सीरीज विष धमिजा की बेस्टसेलिंग किताब 'भिंडी बाजार' पर आधारित है। इस सीरीज को विक्रम मल्होत्राऔर सुरेश त्रिवेणी ने इसे प्रोड्यूस किया है, वहीं अमृत राज गुप्ता डायरेक्टर हैं। इस सीरीज को 30 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।


'दलदल' में भूमि पेडनेकर के अलावा आदित्य रावल, समारा तिजोरी, गीता अग्रवाल, चिन्मय मांडलेकर, अनंत नारायण महादेवन, राहुल भट, संदीप कुलकर्णी, शिवराज वालवेकर, संदेश कुलकर्णी, जया भट्टाचार्य, सौरभ गोयल, विभावरी देशपांडे, विजय कृष्णा, प्रताप फड, प्रतीक पचोरी और मेहुल दिनेश बी हैं।

Next Story