
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर...
‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज! रानी ने की दमदार अवतार में वापसी,जानें कब रिलीज होगी फिल्म?

मुंबई। रानी मुखर्जी स्टार 'मर्दानी 3' का आधिकारिक ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि एक बार फिर वह दबंग पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रही हैं। रानी मुखर्जी इस बार अपने दंबग रोल से सभी को हिलाने वाली है।
रिलीज की तारीख
फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह 27 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट पहले कर दी है।
कैसी है ट्रेलर
रानी एक बार फिर निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार अवतार में वापसी कर रही हैं। इस बार शिवानी रॉय 93 लापता बच्चियों को बचाने के लिए समय के खिलाफ एक कठिन मिशन पर हैं। फिल्म में उनका सामना एक महिला विलेन 'अम्मा' से होगा।
निर्देशन और निर्माण
फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है और इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा (यशराज फिल्म्स) द्वारा किया गया है। यह फिल्म रानी मुखर्जी के हिंदी सिनेमा में 30 साल पूरे होने के अवसर पर रिलीज की जा रही है।
विलेन का किरदार निभाएगी यह एक्ट्रेस
बता दें कि फिल्म ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर में इस बार विलेन के तौर पर एक महिला नजर आती हैं। इस किरदार को मल्लिका प्रसाद निभा रही हैं। वह लड़कियों को गायब करने वाला गैंग चलाती हैं। ट्रेलर में उनका अंदाज काफी डरावना है, अभिनय भी इंप्रेस करता है।




