Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम योगी ने फहराया तिरंगा, कहा- भारत की एकता और अखंडता को आगे बढ़ाते हुए नए भारत के साक्षी बन रहे हैं...

Shilpi Narayan
26 Jan 2026 9:48 AM IST
सीएम योगी ने फहराया तिरंगा, कहा- भारत की एकता और अखंडता को आगे बढ़ाते हुए नए भारत के साक्षी बन रहे हैं...
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान सीएम ने कहा कि "77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, मैं राज्य के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आज ही के दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था।

हमारे संविधान ने कई उतार-चढ़ाव देखे

वहीं उन्होंने कहा कि 76 वर्षों के इस सफर में हमारे संविधान ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। इन सबके बावजूद, 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के हमारे संकल्प के अनुरूप, उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक, हर भारतीय के गौरव, भारत की एकता और अखंडता को आगे बढ़ाते हुए, आज हम सभी एक नए भारत के साक्षी बन रहे हैं। इसमें हमारे संविधान की अहम भूमिका है।

Next Story