Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

JDU-BJP में बढ़ी खींचतान: स्पीकर पद से लेकर गृह–वित्त मंत्रालय तक दोनों दलों की दावेदारी की कवायद तेज

Aryan
18 Nov 2025 1:03 PM IST
JDU-BJP में बढ़ी खींचतान: स्पीकर पद से लेकर गृह–वित्त मंत्रालय तक दोनों दलों की दावेदारी की कवायद तेज
x
शपथ ग्रहण से पहले NDA सरकार गठन की तैयारी तेज चल रही है।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद NDA सरकार गठन की तैयारी तेज चल रही है। इस कड़ी में दिल्ली और पटना में अहम बैठकें भी की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, स्पीकर से लेकर मंत्रियों के नाम तय करने को लेकर मंथन किया जा रहा है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी और जेडीयू में खींचतान जारी है।

गृह विभाग को लेकर भी विवाद

दरअसल दोनों पार्टियां स्पीकर पद खुद के पास चाहती हैं। इसी सिलसिले में बातचीत के लिए जेडीयू नेता संजय झा और ललन सिंह दिल्ली पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, गृह विभाग को लेकर भी विवाद है। इतना ही नहीं वित्त विभाग पर भी दोनों दलों ने दावा पेश किया है। हालांकि शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में इस खींचतान के मामले को सुलझाने उम्मीद की जा रही है।

गांधी मैदान में होगा शपथग्रहण

पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,राजनाथ सिंह के अलावा एनडीए शासित राज्यों के सीएम के शामिल होने की खबर है। शपथ ग्रहण समारोह की संभावित तारीख भी सामने आ चुकी है। बता दें कि नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार गुरुवार यानी 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है।

एनडीए मंत्रालयों का फॉर्मूला तय

सूत्रों के मुताबिक एनडीए गठबंधन में मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई है। जानकारी के मुताबिक, 6 विधायक पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला लागू किया जा सकता है। ऐसी खबर है कि20 नवंबर को नीतीश कुमार के साथ और20 मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते है।लेकिन बाद मेंऔर 14 मंत्री बनाए जाएंगे। मतलब कुल 34 मंत्रियों को नीतीश कुमार की सरकार में स्थान मिलेगा।

गौरलतलब है कि शपथग्रहण समारोह में CM के शपथ लेने के बाद में मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, सदन में बहुमत साबित करने के लिए 24 नवंबर से 28 नवंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है।



Next Story