Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कर्नाटक में सत्ता की कुर्सी के लिए जद्दोजहद जारी, आज सीएम सिद्धारमैया ने की बैठक, जानें डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने क्या कहा...

Aryan
27 Nov 2025 11:47 AM IST
कर्नाटक में सत्ता की कुर्सी के लिए जद्दोजहद जारी, आज सीएम सिद्धारमैया ने की बैठक, जानें डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने क्या कहा...
x
राजनीतिक गलियारों में सीएम फेस को लेकर हलचल तेज हो गई है।

बेंगलूरु। कर्नाटक की राजनीति इस समय एक बड़े और दिलचस्प मोड़ पर खड़ी है। कांग्रेस सरकार के भीतर सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान एक बार फिर सुर्खियों में है। इसी बीच, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के से बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। बता दें कि यह बयान ऐसे समय आया है जब 1 दिसंबर को संभावित पावर शिफ्ट की तारीख के रूप में देखा जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में सीएम फेस को लेकर हलचल तेज हो गई है।

सिद्धारमैया ने की बैठक

वहीं, सीएम सिद्धारमैया भी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं। सीएम सिद्धारमैया ने आज यानी गुरुवार को अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम के करीबी गृह मंत्री जी परमेश्वरा, सतीश जारकीहोली और अन्य नेता मौजूद रहे।

डीके शिवकुमार ने कहा

डीके शिवकुमार ने कहा कि वर्ड पावर, वर्ल्ड पावर है और वादा निभाना ही सबसे बड़ा पावर मूव है।

डीके शिवकुमार गुट के नेतागण ने कांग्रेस नेतृत्व पर बढ़ाया दबाव

कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की मांग जोर पकड़ चुकी है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की अगुवाई वाले गुट ने ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का जिक्र करते हुए बेंगलुरु से दिल्ली तक मोर्चा खोला हुआ है। डीके शिवकुमार गुट के नेतागण कांग्रेस नेतृत्व पर फैसले के लिए दबाव बढ़ा रहे हैं।

Next Story