Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

US फेड रेट कट का शेयर बाजार पर दिखा असर, शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान पर पहुंचे

Anjali Tyagi
11 Dec 2025 10:41 AM IST
US फेड रेट कट का शेयर बाजार पर दिखा असर, शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान पर पहुंचे
x

नई दिल्ली। जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) द्वारा ब्याज दरें घटाने की उम्मीदें बढ़ती हैं, तो इसका अक्सर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, और भारतीय बाजार भी इसका अपवाद नहीं हैं। कारोबार की शुरुआत में BSE सेंसेक्स 65.5 अंक चढ़कर 84,456.75 पर पहुंच गया, जबकि NSE निफ्टी 25,750 से ऊपर 25,771.4 के लेवल पर खुला।

Sensex के टॉप गेनर्स

Infosys, Eternal, Tata Steel, Maruti Suzuki, Adani Ports, HCL Tech, SBI, TCS, L&T और Tech M जैसी दिग्गज कंपनियों में खरीदारी दिखी. इन शेयरों में 1.1% तक की बढ़त दर्ज हुई।

Sensex के टॉप लूजर्स

Titan, Power Grid, Bharti Airtel, NTPC, Asian Paints, ITC, Reliance Industries, Bajaj Finserv और ICICI Bank शुरुआती कारोबार में दबाव में रहे।

ब्रॉडर मार्केट की क्या है चाल

Nifty MidCap में 0.17% की गिरावट रही, जबकि SmallCap में 0.32% की कमजोरी दिखी। टे और मिडसाइज शेयरों में निवेशकों ने थोड़ी मुनाफावसूली की।

Next Story