
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- America में शटडाउन की...
America में शटडाउन की वजह से खाद्य पूर्ति में आई संकट, अब न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लागू

नई दिल्ली। अमेरिका में अब तक शटडाउन लागू है, इस वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान अब न्यूयॉर्क में भी संघीय खाद्य सहायता मिलनी बंद हो जाएगी। इस तरह के हालात देखते हुए इमरजेंसी लागू करने की घोषणा की गई है। बता दें कि शटडाउन के कारण अमेरिका को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी कड़ी में न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने इमरजेंसी खाद्य सहायता के लिए 65 मिलियन डॉलर के नए राज्य कोष की घोषणा की है।
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने 40 मिलियन भोजन उपलब्ध कराने का किया ऐलान
जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने आपातकालीन खाद्य पूर्ति के लिए 65 मिलियन डॉलर के नए राज्य कोष का ऐलान किया है। बता दें कि कैथी होचुल ने न्यूयॉर्कवासियों को 40 मिलियन भोजन उपलब्ध कराने का वादा किया है। दरअसल अमेरिकी संघीय सरकार के शटडाउन के कारण लाखों लोगों को अपने फूड स्टैम्प लाभ अथवा एसएनएपी (कुपोषण से निपटने वाला घटक ) से वंचित होने का खतरा है। क्योंकि एसएनएपी कम आय वाले परिवारों के लिए अहम है।
गवर्नर कैथी होचुल ने कहा
कैथी होचुल ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी की संघीय सरकार का शटडाउन जारी होने की वजह से ट्रंप सरकार ने देश भर के राज्यों में इस संकट से निपटने के लिए वैधानिक रूप से स्वीकृत संघीय इमरजेंसी फंड में अरबों डॉलर जारी करने से साफ मना कर दिया है। दरअसल इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी कृषि विभाग ने राज्य एजेंसियों को अपर्याप्त धनराशि की वजह से अगली सूचना तक नवंबर के लिए वितरण रोकने के लिए कहा था। हालांकि, कुछ राज्यों ने इस दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं कि एसएनएपी प्राप्तकर्ता नवंबर में भोजन का खर्च उठा सकें।
लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने पिछले हफ्ते आपातकालीन घोषणा पर लगाई थी मुहर
गौरतलब है कि लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने पिछले हफ्ते ही एक आपातकालीन घोषणा पर मुहर लगाई थी, जिससे इस कार्यक्रम पर निर्भर लाभार्थियों के लिए एसएनएपी लाभों का वित्तपोषण हो सके। वहीं वर्मोंट के सांसदों ने राज्य के निवासियों के लिए 15 नवंबर तक फूड स्टैम्प लाभों के वित्तपोषण की योजना को मंजूरी दे दी।
ट्रंप के फैसले को दी चुनौती
दूसरी ओर न्यू मैक्सिको में गवर्नर मिशेल लुजान ग्रिशम ने घोषणा की है कि उनका राज्य ईबीटी कार्ड के माध्यम से निवासियों को 30 मिलियन डॉलर की आपातकालीन खाद्य सहायता प्रदान करेगा, जिससे एसएनएपी लाभों की अस्थायी रूप से भरपाई हो सकेगी। इसके अलावा 25 अमेरिकी राज्यों के डेमोक्रेटिक गवर्नर और अटॉर्नी जनरल ने ट्रंप सरकार के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया। इस शिकायत में ट्रंप के फैसले को चुनौती दी गई है। बता दें कि एसएनएपी देश का सबसे बड़ा एंटी-हंगर कार्यक्रम है जो कि करीब 42 मिलियन लोगों की सहायता करता है। अधिकतर एसएनएपी प्राप्तकर्ता संघीय गरीबी रेखा पर या उससे नीचले स्तर का जीवन यापन करते हैं।








