Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीजन की पहली बर्फबारी की वजह से वैष्णो देवी यात्रा रुकी! सड़क की रफ्तार पर लगा ब्रेक, जानें कब शुरू होगी

Shilpi Narayan
23 Jan 2026 2:03 PM IST
सीजन की पहली बर्फबारी की वजह से वैष्णो देवी यात्रा रुकी! सड़क की रफ्तार पर लगा ब्रेक, जानें कब शुरू होगी
x

नई दिल्ली। देश के कई इलाकों सहित जम्मू कश्मीर में मौसम का मिजाज बदला है। दरअसल, भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इस बीच कटरा में माता वैष्णो देवी की यात्रा को सुरक्षा के मद्देनजर रोका गया है। खराब मौसम की वजह से कटरा में ही श्रद्धालुओं को रुकने को कहा गया है और अगले आदेश तक कोई भी यात्री कटरा से मंदिर परिसर तक रवाना नहीं होगा।

पहाड़ी जिलों में स्कूल बंद

बता दें, जम्मू क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई जिससे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो गया और पहाड़ी जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए। त्रिकुटा पहाड़ियों की चोटी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भी इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई जिसके कारण प्राधिकारियों को यात्रा स्थगित करनी पड़ी।

बर्फबारी में रुकीं गाड़ियां

कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एकमात्र बारहमासी 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताजा बर्फबारी के बाद यातायात रोक दिया गया। बनिहाल-काजीगुंड खंड में नवयुग सुरंग के अंदर और आसपास ताजा बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू की ओर- दोनों दिशाओं में यातायात बाधित हो गया है। इसके अलावा मुगल रोड, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल और सिंथन रोड भी बर्फ जमने के कारण बंद कर दी गई हैं।

बीते दो महीने से नहीं हुई थी बारिश

जम्मू शहर सहित मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश हुई। मैदानी इलाकों में पिछले दो महीने से अधिक समय से बारिश नहीं हुई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार देर शाम से बर्फबारी शुरू हो गई जबकि जम्मू शहर समेत मैदानी इलाकों में रात भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग का कहना है कि रामबन, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी, रियासी, उधमपुर और कठुआ जिलों के ऊपरी इलाकों में अब भी बर्फबारी जारी है। वहीं पांच इंच से लेकर एक फुट से ऊंचाई तक बर्फ जम गई है। ऊपरी इलाकों में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में भी बर्फबारी हुई थी।

Next Story