Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

8वें वेतन आयोग का इंतजार होगा खत्म, केंद्र सरकार के कर्मचारियों की दिवाली में भर सकती है झोली..., जानें कैसे

Aryan
7 Sept 2025 6:42 PM IST
8वें वेतन आयोग का इंतजार होगा खत्म, केंद्र सरकार के कर्मचारियों की दिवाली में भर सकती है झोली..., जानें कैसे
x
वेतन आयोग के तहत एक खास फॉर्मूले का इस्तेमाल करके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन किया जाता है

नई दिल्ली। जीएसटी रेट में सुधार के बाद अब फेस्टिव सीजन से पहले केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों को एक अच्छी खबर मिलने जा रही है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने वाला है। 8वें वेतन आयोग के गठन का लंबे समय से इंतजार करने वाले कर्मचारियों के लिए आने वाली दिवाली मजेदार होने वाली है।

लगभग 1.2 करोड़ से अधिक कर्मचारी होंगे लाभान्वित

सरकार के इस कदम से 1.2 करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होने वाले हैं । त्योहार से पहले कमाई बढ़ने का फायदा कर्मचारियों को मिलने की पूरी उम्मीद है।

तीन महीने का एरियर भी साथ में मिलेगा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए 55 परसेंट से 3 परसेंट बढ़कर 58 परसेंट हो सकता है। दरअसल यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी, इसलिए कर्मचारियों को अक्टूबर की सैलरी जुलाई, अगस्त और सितंबर तीन महीने के एरियर के साथ जोड़कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, अक्टूबर के पहले हफ्ते में 3 परसेंट डीए हाइक की औपचारिक घोषणा हो सकती है।

महंगाई भत्ता में दो बार संसोधन होता है

सरकार बढ़ती हुई महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई भत्ता में साल में दो बार संशोधन करती है। संशोधित भत्ते को 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू किया जाता है। जबकि इसके बढ़ने का ऐलान साल में दो बार फरवरी-मार्च एवं सितंबर-अक्टूबर में होता है।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर कैलकुलेशन किया जाता है

डीए हाइक का कैलकुलेशन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर किया जाता है, जिसे लेबर ब्यूरो के द्वारा हर महीने जारी किया जाता है। पिछले 12 महीनों के सीपीआई-आईडब्ल्यू आंकड़ों का औसत निकालकर एवं सातवें वेतन आयोग के तहत एक खास फॉर्मूले का इस्तेमाल करके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन किया जाता है। जैसे जुलाई 2024 से जुलाई 2025 तक CPI-IW औसत 146.3 था, तो इसके आधार पर मौजूदा डीए 55 परसेंट से 3 परसेंट बढ़कर 58 परसेंट हो जाएगा।

Next Story