
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मां के प्रति बेटे की...
मां के प्रति बेटे की सहानभूति पत्नी नहीं कर पाई बर्दाश्त!इस तरह से दे दी जान कि जानकर हो जाएंगे हैरान...

शिवपुरी। आज के समय में कोई किस बात का बुरा मान जाए, जानना थोड़ा सा असंभव है। एक ऐसा ही अजाबोगरीब मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आया है। दरअसल एक महिला ने छोटे से पारिवारिक विवाद के बाद जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक इमलाडी गांव में रहने वाली 28 साल की सोनम जादव की शादी 2018 में तनपाल जादव से हुई थी। दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं। शादी के शुरुआती सालों में सब ठीक था, लेकिन बाद में परिवार में मनमुटाव बढ़ गया। कुछ ही दिनों में एक ही घर में रहते हुए भी सोनम ने अलग खाना बनाना शुरू कर दिया था। पति तनपाल कई बार परिवार को समझाकर झगड़े खत्म करने की कोशिश करते रहे, लेकिन विवाद सुलझ नहीं पाया।
पारिवारिक विवाद के बाद पी डाली जहरीली दवा
दरअसल तनपाल की मां ने बेटे से कहा कि वह सोनम से थोड़ा घी लेकर आए। शुरुआत में सोनम ने घी देने से मना कर दिया। बाद में पति के समझाने पर उन्होंने करीब 100 ग्राम घी दे दिया, लेकिन कुछ देर बाद तनपाल ने अपनी मां को थोड़ा और घी दे दिया। इसी बात पर सोनम और उनकी सास के बीच बहस शुरू हो गई। तनपाल ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता चला गया। जिसके बाद गुस्से में सोनम ने घर में रखी जहरीली दवा पी ली। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गईं। पति और पड़ोसी उन्हें पहले पचवाली के अस्पताल और फिर शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सोनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस तनपाल और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है।




