Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र सत्र आज से शुरू! कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, जानें सीएम रेखा ने क्या कहा

Shilpi Narayan
5 Jan 2026 11:06 AM IST
दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र सत्र आज से शुरू! कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, जानें सीएम रेखा ने क्या कहा
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। शीतकालीन सत्र में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर हंगामा कर सकता है। इसमें प्रदूषण और सरकार द्वारा पेश की जाने वाली तीन कैग रिपोर्ट पर गरमागरम बहस होने की संभावना है। वायु प्रदूषण की समस्या के मूल कारणों पर चर्चा करने और पूर्व के उपायों का आकलन करने के अलावा, रेखा गुप्ता सरकार तीन कैग रिपोर्ट पेश करेगी। दरअसल,आप ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए

वहीं इसको लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि विधानसभा के विंटर सेशन का स्वागत करते हुए, मैं कहना चाहूंगी कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। विधानसभा का यह सेशन पॉलिसी और उसे लागू करने के लिए बुलाया गया है, जहां जरूरी चर्चा होती है। खासकर प्रदूषण जैसे मुद्दों पर, जिस पर सरकार ने सभी को चर्चा के लिए बुलाया है, सभी MLA को बहस में हिस्सा लेना चाहिए और दिल्ली के लिए बेहतर समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। यह सेशन बहुत जरूरी है, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसका हर पल दिल्ली की भलाई के लिए इस्तेमाल करें।

AAP BJP को बेनकाब करेगी

दरअसल, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और AAP नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग पिछले चार महीनों से सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली सरकार AQI मॉनिटर में हेरफेर कर रही है। AAP BJP को बेनकाब करेगी और दिल्ली की जनता की चिंताओं को सामने रखेगी।

Next Story