Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP Assembly Session : यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू! सीएम योगी ने किया बड़ा दावा, इस मुद्दे पर विपक्ष ने किया अनोखा प्रदर्शन

Shilpi Narayan
19 Dec 2025 11:20 AM IST
UP Assembly Session : यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू! सीएम योगी ने किया बड़ा दावा, इस मुद्दे पर विपक्ष ने किया अनोखा प्रदर्शन
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। ये सत्र 24 दिसंबर तक चलेगा। वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष चर्चा और राज्य सरकार का 2025-26 का पहला पूरक बजट उत्तर प्रदेश विधानसभा के एजेंडे में प्रमुखता से शामिल हैं। वहीं सोमवार को बजट पेश किया जाएगा। वहीं, आज यूपी के शीतकालीन सत्र में SIR और कफ सिरप के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं।

सरकार प्रत्येक मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए तैयार है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज से 24 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र में माननीय सदस्यों को सदन में अपने मुद्दों को उठाने, प्रदेश की जनता के हित में और उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े विधायी कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए ये सत्र महत्वपूर्ण होगा। सरकार प्रत्येक मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए तैयार है। सरकार विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर सकारात्मक रूख रखती है। सत्र सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिए हमें सभी दलों के सहयोग की अपेक्षा है।

SIR से तीन-चौथाई काम हुआ पूरा

दरअसल, विधानसभा सत्र से पहले सीएम योगी ने बड़ा दावा किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी तीन-चौथाई सीटें जीतेगी। बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि SIR से तीन-चौथाई काम पूरा हो गया है। आपको सिर्फ एक-चौथाई मेहनत करनी है।


कप सिरप को लेकर सपा विधायक का अनोखा प्रदर्शन

सपा विधायक आशुतोष सिन्हा कोडिंग कफ सिरप मामले को लेकर साइकिल से विधानसभा पहुंचे। विरोध प्रदर्शन करते हुए साइकिल के स्टैंड पर कोडिंग कफ सिरप को होर्डिंग भी लगा रखा। सरकार से आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं।

Next Story