Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रात भर सोने नहीं दिया विश्व कप का ताज! देशभर में जश्न का दौर जारी, पीएम ने कहा अद्भुत

Aryan
3 Nov 2025 9:50 AM IST
रात भर सोने नहीं दिया विश्व कप का ताज! देशभर में जश्न का दौर जारी, पीएम ने कहा अद्भुत
x
टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई।

नई दिल्ली। 25 साल बाद महिला विश्व कप जीतने का जश्न पूरा देश आज भी मना रहा है। इस खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए हिंदुस्तान के विजेता बेटियों को जीत की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने अपनी खुशी भी इजहार की। प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं और क्रिकेटरों ने भी शुभकामनाएं भेजी।

प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था

ICC महिला विश्व कप फाइनल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, "ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन टीमों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई।

जीत के अगले दिन भी जश्न मनाया

देर रात खत्म हुए फाइनल मैच के बाद रात भर लोगों ने जश्न मनाया। इसके अलावा पूरे देशभर में जश्न का माहौल है, लोग जमकर जश्न मना रहे हैं। टीम इंडिया के प्रशंसकों ने पटाखे फोड़कर एक दूसरे बधाई दी। गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने विश्व विजेता बेटियों को बधाई दी है।

शेफाली की वापसी और फाइनल में धमाका

शेफाली नौ बार 15 रन से कम और छह बार तो एक अंक में ही आउट हुईं। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। इससे पहले उन्होंने जुलाई 2022 में अपना पिछला वनडे अर्धशतक बनाया था। उसके बाद से 13 पारियों में वो एक भी फिफ्टी नहीं बना पाई थीं। उन्होंने हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन किया, 2024-25 सीजन में 75.28 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, और WPL 2025 में चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं।

Next Story