Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

युवक के प्राइवेट पार्ट में गोली मारकर दी प्रेम करने की सजा!जानें प्रेमिका के परिजनों ने क्या देखकर उठाया यह निर्दयी कदम

Varta24 Desk
14 May 2025 3:26 PM IST
युवक के प्राइवेट पार्ट में गोली मारकर दी प्रेम करने की सजा!जानें प्रेमिका के परिजनों ने क्या देखकर उठाया यह निर्दयी कदम
x
मामले में तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

कासगंज(यूपी)। कासगंज के पटियाली के सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक को प्यार के कारण जान से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, युवक का गांव की एक युवती से दो साल से प्रेम संबंध था। वहीं आरोप है कि युवती के परिजन ने 20 वर्षीय युवक अंकुर की गोली मारकर हत्या कर दी है। हालांकि मामले में तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

परिजनों को युवक का मिला शव

नरदोली गांव के निवासी अंकुर सोमवार की रात पशुओं की रखवाली के लिए खेत में बने घेर पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। सुबह जब उसके बड़े भाई कुलदीप और राजीव खेत से लौटे, तो अंकुर वहां नहीं मिला। हालांकि परिजनों ने अंकुर को घेर पर भी न पाकर उसकी तलाश शुरू की। तभी उन्हें गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। आशंका के चलते परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जहां परिजनों को युवक का शव मिला।

फोरेंसिक टीम को बुलाकर किए साक्ष्य एकत्र

हालांकि इसके बाद पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और क्षेत्राधिकारी राज कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए।

हत्यारों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर मारी गोली

बता दें कि हत्यारों ने अंकुर की हत्या काफी बेरहमी तरीके से की थी। जिसमें अंकुर का प्राइवेट पार्ट भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। हत्यारों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर गोली मारी थी। इसके अलावा, उसका चेहरा भी गोली से क्षत-विक्षत था। अंकुर आमतौर पर खेत की रखवाली के लिए जाता था।

शरीर पर कई गोली के निशान

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है। शरीर पर कई गोली के निशान मिले हैं। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

एक युवती से दो साल से प्रेम संबंध था

वहीं इस घटना के मृतक के भाई राजीव ने बताया कि अंकुर का पड़ोस के गांव की एक युवती से दो साल से प्रेम संबंध था। लगभग एक साल पहले युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हुई थी। तब युवती के परिजनों ने गांव के पास अंकुर को देखने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

Next Story