Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फिल्म 'बॉर्डर-2' में जातिसूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर निर्माता-निर्देशक और कलाकारों पर FIR दर्ज करने की मांग...

Aryan
25 Jan 2026 4:58 PM IST
फिल्म बॉर्डर-2 में जातिसूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर निर्माता-निर्देशक और कलाकारों पर FIR दर्ज करने की मांग...
x
फिल्म में कथित तौर पर जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों के प्रयोग को लेकर बहुजन जनता दल खोड़ावल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावल ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की है।

मेरठ। सन्नी देओल की नई फिल्म 'बॉर्डर-2' को देशभर में शानदार ओपनिंग मिली है। वहीं ये विवादों में भी घिरती दिखाई दे रही है। दरअसल फिल्म में कथित तौर पर जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों के प्रयोग को लेकर बहुजन जनता दल खोड़ावल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावल ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की है।

खोड़ावल ने थाने में जाकर दी तहरीर

खोड़ावल ने आज यानी रविवार को परतापुर थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि फिल्म में करीूब 27 मिनट 37 सेकेंड तक सैनिकों के बीच बातचीत के दौरान लगातार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायत में खास तौर पर एक ऐसे दृश्य का उल्लेख किया गया है, जहां एक कलाकार को जूता पॉलिश करते हुए दिखाया गया है। इसी दौरान दूसरे कलाकार द्वारा अपमानजनक जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।

दलित समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला संदेश

आरोप के मुताबिक, यह संवाद जानबूझकर फिल्म में शामिल किया गया है, जो दलित समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाता है और जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देता है। खोड़ावल ने कहा कि इस तरह के संवाद से सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचता है और ऐसे में तनाव का माहौल पैदा हो सकता है। उन्होंने फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार, जेपी दत्ता, निधि दत्ता और वो कलाकार जिन्होंने आपत्तिजनक भाषा में बात की, उन पर एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी।

Next Story