
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बेशर्मी की भी हद होती...
बेशर्मी की भी हद होती है... ACC चीफ मोहसिन नकवी ने फिर दिखाई नई नोटंकी, कहा- सूर्यकुमार यादव को खुद ट्रॉफी लेने आना होगा...

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया था। विवाद तब हुआ जब भारतीय टीम ने एशिया कप तो जीत लिया, लेकिन उसने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी लेकर अपने होटल चले आए। जिसके बाद काफी विवाद हुआ। ऐसे में नकवी ने अब नया बयान दिया है।
मोहसिन नकवी जिद पर अड़ा
जानकारी के मुताबिक मोहसिन नकवी जिद पर अड़ा हुआ है। दरअसल पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नकवी ने बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की अपील भी ठुकरा दी। बता दें कि शुक्ला ने एसीसी की बैठक में एशिया कप ट्रॉफी भारत को सौंपने की मांग सामने रखी थी, लेकिन नकवी का कहना था कि ट्रॉफी लेने के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को एसीसी ऑफिस आना होगा।
भारतीय टीम ने नकवी के हाथों से नहीं ली थी ट्रॉफी
बता दें कि भारतीय टीम ने मांग की थी कि ट्रॉफी एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के वाइस-चेयरमैन के हाथों से दिया जाए। लेकिन नकवी ने भारतीय टीम की इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया मैच जीतने के बावजूद भारतीय खिलाड़ी लगभग एक घंटे तक इंतजार करते रहे। अंत में वे बिना ट्रॉफी के ही ड्रेसिंग रूम लौट गए।